73 वर्षीय बनखेड़ी निवासी बुजुर्ग कोटवार की शिकायत लेकर पहुंचा तहसील, जमीन हड़पने मारपीट करने का लगाया आरोप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनखेड़ी तहसील के आने वाले ग्राम कुर्सीढाना कोटवार मकरन पिता विश्राम मेहरा की शिकायत गाली गलौंच अभद्र व्यवहार, “झूमा झटकी मारपीट जान से मारने की धमकी को लेकर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपी यादव पिता कल्लू यादव तहसील कार्यालय पिपरिया जनसुनवाई में पहुंचा, यहां पर ग्राम कोटवार मकरन पिता विश्राम मेहरा के खिलाफ शिकायती पत्र सौपा जिसमे बताया गया की ग्राम कोटवार आए दिन इसकी कृषि भूमि में काश्त कर बेईमानी की नियत से जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रहा है विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।
बुजुर्ग की शिकायत पर नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची ने एसडीएम के समक्ष बात रखकर शीघ्र ही संबंधित अधिकारी को जांच किए जाने की बात कही है ।