
मटकुली शासकीय विद्यालय के प्राचार्य की तानाशाही, परिजनों का हंगामा कलेक्टर एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया ब्लाक के मटकुली में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मटकुली की प्राचार्य का बच्चो को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने की शिकायत स्कूल के विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य व ग्रामीणो ने अनुविभागीय अधिकारी से की है इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा गया ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव के नाम नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस को सौपे ज्ञापन में बताया कि शासकीय उ.मा. वि. मटकुली की प्राचार्य पर कक्षा 12वीं क्लास के बायो विषय में अध्ययन करने वाले वैशाली उईके, सागर यादव, रितिका काजले, दुर्गेश मवासी, नीलम यादव, गौरव मांझी छात्र छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य के कक्ष में आवेदन लेकर गये और हमने दो विषयो भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र के टीचर की मांग की तो प्राचार्य द्वारा डांटकर बोला गया कि टीचर नही है व आवेदन नही लिया हमे डांटा, मारा व एक घंटे तक घुटने टेककर रखा कहा की ज्यादा हवा में उड़ेगे तो तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर दूंगी, बच्चो से झाडू लगवाते है, पानी भरवाते है और बाथरूम साफ करवाते है प्राचार्य को हटाने की मांग की गई ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरपंच नेहा धुर्वे, जनपद सदस्य गीता बाई उईके, ओर पंच भगवानदास साहू ने भी पत्र देकर प्राचार्य को हटाने की मांग की ।
ज्ञापन सौपते समय सरपंच नेहा धुर्वे, पंच भगवानदास साहू, ललित साहू, राधाबाई कहार, जितेन्द्र यादव पार्वती काजले, लक्ष्मीबाई यादव, रणजीत पाल, राहुल पाल, महेश साहू, राम ठाकुर सहित पालक उपस्थित रहे ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएल रघुवंशी ने बताया कि विद्यार्थियों, पालको, सरपंच, जनपद सदस्य व ग्रामीणो ने प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन सौपे है जिसका प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव को सौपा जावेगा ।