
सडक हादसे मे पिपरिया नगर रक्षा समिति के सदस्य की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधनी भोपाल हाईवे मिडघाट पर ट्रक ड्राइवर के लापरवाही के चलते पिपरिया नगर रक्षा समिति के सदस्य की जान चली गयी । जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने अचानक लाइन बदली और ब्रेक मार दिया जिसके चलते पीछे बाइक से आ रहे ललित की बाइक सीधे ट्रक मे जा घुसी जिससे ललित को गंभीर चोट आये जिसके बाद डायल 100 एवं एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जहां एम्बुलेंस की मदद से ललित को बुधनी शासकीय सरकारी अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने ललित को मृत घोषित कर दिया वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद उनके परिजनों मे मातम पसर गया ।
ललित घर के उदघाटन मे शामिल होने भोपाल जा रहा था, ललित के साथ अन्य 3 दोस्त भी थे ललित के साथ बैठे साथी को भी मुँह सर और हाथ मे चोटे आयी है ।
बुधनी पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज करके मामले को जांच मे लिया ।