
नापतोल विभाग की उदासीनता के चलते जनता की गाढ़ी कमाई पर पेट्रोल पंप संचालक डाल रहे डाका 1 लीटर पर 60ml कम दिया जा रहा पेट्रोल
पिपरिया -आज शुक्रवार के दिन पिपरिया के हृदय स्थल के निकट स्थित विश्वसनीय मुल्ला पैट्रोल पंप परअपने वाहन में पैट्रोल डला रहे सांड़िया रोड निवासी बंटी चौरसिया के द्वारा फोन पर पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी कि इस पैट्रोल पंप पर कम पैट्रोल दिया जा रहा है जब पैट्रोल पंप संचालक से इस अनियमितता की शिकायत की तो वह आवेश में आ गया और चमकाने लगा ।
घटना की जानकारी लगते ही जागरुक पत्रकार बँधु वहाँ पहुंचे और इस घटना की इस पैट्रोल पंप के ऑफ़िस मे बैठे पंप संचालक से जानकारी लेनी चाहिए तो शायद उसने सोचा शायद यह भी ग्राहक हैं वह पिनक गया देखते ही देखते विवाद की स्थिति निर्मित हो गई साथ ही लोगों की भारी भीड एकत्रित हो गई,पत्रकार बंधुओं ने तुरंत एसडीएम मदनसिंह रघुवशी को फोन लगा घटना का विवरण दिया उन्होने तुरंत ही कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी आशीष बाथम को मौका स्थल पर भेजा ।
जब माप के हिसाब से 5 लीटर पैट्रोल नापा तो वह पूरा निकला लेकिन जब 500 एम एल नापा तो स्केल में
30 एम एल पैट्रोल कम निकला इस प्रकार देखा जाये तो 1 लीटर में 50 से 60 एम एल पेट्रोल चोरी किया जा रहा है ।
तुरंत उपरोक्त संचालक के खिलाफ पंचनामा बनवाया गया ,साथ ही 2 नंबर के पंप को जब तक पुरी जांच पड़ताल नहीं होती तब तक के लिए बंद करवाया।
कल शनिवार को नापतोल विभाग के अधिकारी पिपरिया आ कर जांच पड़ताल करेंगे।
पेट्रोल पंप के काले कारनामों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है उन्होंने जल्द ही बड़ी कारवाही करने का आश्वासन दिया है ।
पर सबसे बडा सवाल आखिर नाप तोल विभाग क्यों इनकी इस तरह की अनियमितता की जांच क्यों नहीं करता आखिर कब तक लूटता रहेगा ग्राहक इन पेट्रोल पंपों पर ना तो कोई सुविधाएं है ज्ञात हो कि इन लोगों की दबंगई जग जाहिर है इनका व्यवहार भी ग्राहकों से अच्छा नहीं है विगत कुछ महीनों पहले खुले पैसों की वजह से सिलारी पेट्रोल पंप पर विवाद हो गया था जिसमें पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने दिनदहाड़े ग्राहक का सिर फोड़ दिया था जिसके वीडियो फुटेज भी जारी हुए थे लेकिन क्या कार्रवाई हुई उस जांच पड़ताल का क्या हुआ आज भी सस्पेंस बना हुआ हो सबसे बड़ी बात इस मामले का खुलासा किसी के द्वारा नहीं किया।