
रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ युवाओं के विकास में कार्यरत तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग संचालित करने वाली संस्था संकल्प फाउंडेशन के द्वारा बनखेड़ी के रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने, लक्ष्य का चयन करने तथा दसवीं के बाद विषय का चुनाव करने के बारे में बताया गया, संकल्प फाउंडेशन विद्यार्थियों को अपने भविष्य का निर्माण करने एवं अन्य कैरियर संबंधी विषयों को लेकर समय समय पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करता है ।
कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक भूतपूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव ने विद्यार्थियों को बताया कि लक्ष्य का चुनाव करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारी रुचि किन क्षेत्रों में है तथा उस क्षेत्र से संबंधित स्किल हमारे अंदर कैसी है, साथ ही बताया कि भविष्य को लेकर हमेशा हमे आशान्वित रहना चाहिए, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में निरंजन वैष्णव ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए तथा बताया गया कि राज्य एवं केंद्र स्तर पर अलग शासकीय विभागों में प्रतिवर्ष लगभग कितनी वैकेंसी निकलती हैं तथा हमें किस पद के लिए किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए ।