
मंडी टोला अंडर ब्रिज के पास महिला आई ट्रेन की चपेट में 1 वर्ष का बालक सुरक्षित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया इटारसी अप ट्रैक मंडी टोला पुलिया के पास रेल्वे लाइन पर एक महिला ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे साथ एक बच्चा भी था घटना में महिला की मौत हो गई वहीं 1 वर्ष का बालक सुरक्षित है ।
घटना जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया कि पॉइंट मेन से घटना जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच पाया कि एक 25 वर्षीय महिला रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिसके पास एक बच्चा भी मिला है जो की जिंदा था मृतिका की मौत ट्रेन दुर्घटना के कारण हुई है जो की पास ही मंडी टोला में निवासरत थी मृतिका के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है मृतिका की उम्र 25 वर्ष है जिसके पति का नाम रामकुमार केवट है फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया गया है महिला की मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया है मामले में जांच जारी है ।