
पिपरिया इटारसी रेल्वे ट्रैक गुर्रा के पास मिला अज्ञात क्षत विक्षिप्त बुजुर्ग का शव
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी से मिली जानकारी के अनुसार गुर्रा स्टेशन के पास एक क्षत विक्षिप्त शव मिलने की सूचन उप स्टेशन प्रबंधक रेल्वे स्टेशन गुर्रा से प्राप्त हुई है ।
अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 60-65 वर्ष हुलिया रंग साँवला इकहरा बदन हाफ टी शर्ट सफेद कलर की व हाफ लोवर काले रंग का व एक पतला कम्बल काले सफेद रंग का शरीर पर लपेटे हुए है की रेलगाडी दुर्घटना में रेल्वे स्टेशन गुर्रा के कि.मी. नं. 746/0 अप लूप लाईन के पास किसी ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई है सूचना पर से जीआरपी चौकी पिपरिया में शून्य का मर्ग क्र. 021/2024 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया है जाँच के दौरान परिजनों की तलाश भी की जा रही. है, इसके संबंध में जानकारी लगने पर मो.नं 8349297577, 9479994199 पर सूचना देने की बात कही गई है जिससे मृतक के संबंध में उचित कार्यवाही की जा सके ।