
15 वर्षीय बालक हुआ लापता पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया पुलिस में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार यह बालक वैभव पालीवाल पिता अभिषेक पालीवाल उम्र 15 वर्ष निवासी रेवा सिटी पिपरिया का है जो आज कोचिंग हेतु बनर्जी कॉलोनी गया था करीब 5 बजे कोचिंग छूट गई लेकिन घर वापस नहीं आया है, जिस मोटरसाइकिल से बालक कोचिंग गया था वह रेलवे स्टेशन के स्टैंड के पास खड़ी मिली है, वही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखकर बालक की तलाश कर जानकारी जुटा रही है ।
यदि यह बालक किसी को मिले तो मंगलवारा पुलिस थाना पिपरिया या 9131110397 पर सूचित करें ।