
श्री गणेश मंदिर वाचावानी में पुजारी से चाबी छीनने का मामला, हिन्दू परिषद का ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय बजरंग दल ने साधु मण्डल के अपमान किए जाने पर बनखेड़ी तहसील एवं थाना बनखेड़ी को ज्ञापन सौंपा है ।
मामला श्रीगणेश मंदिर ग्राम वाचावानी के एक निजी मंदिर का है जिसके पुजारी मनोहर दास बैरागी खानदानी पिता-पुत्र परम्परा से वैद्य उत्तराधिकारी हैं जिसका नाम राजस्व रिकार्ड मे भी दर्ज है ।
विगत दिनो गांव के कुछ तथाकथित लोगो ने पुजारी मनोहर दास से मंदिर की चावी छुडाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, पुजारी ने साधु संत समाज के सामने निवेदन किया तब साधु मंडल ने मौके पर पहुंच जानकारी एकत्रित की एवं जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार बनखेडी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिससे बौखला कर मंदिर के नाम से फर्जी संस्था बनाने बाले लोगो ने पेशी दिनांक पर आये अपना पक्ष रखने वाले संतो से अभद्र व्यवहार किया जिससे विवाद गहराया, जानबूझकर लडने की मंशा से एक पक्षीय विडियो बनाकर सुनियोजित ढंग से शिकायत दर्ज कराकर साधु संतो को आधार बनाकर अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किया गया वाचावानी ग्राम के प्रमुख व्यक्ति जो समाज मे धार्मिक उन्माद पैदा करके धार्मिक दंगा भडकाना चाह रहा है जिसमे कुछ नेता भी शामिल है जो पद और प्रतिष्ठा का दुरूपयोग कर रहे है जबकि बस्तुस्थिति यह है कि दान का पैसा लगभग बारह साल का 36 लाख रूपयो का मनमर्जी से उपयोग कर हिसाब नहीं दिया है और जब पीडित पुजारी द्वारा हिसाब मांगा तो उससे चाबी छुडाकर मारपीट करने की कोशिश की, संतो द्वारा जब सत्य कहा तो उन पर भी हमला करने की कोशिश की गयी ।
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल जिला पिपरिया मांग करता है कि दोषी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जावे और दान पेटी का पैसा निकालने वालो से वसूली की कार्यवाही की जावे मंदिर की चाबी असली पुजारी मनोहर दास वैरागी को तत्काल दिलाई जावे निष्पक्ष जांच हो दोषी दंडित हो शहर कि धार्मिक छबि बनी रहे यदि दान से प्राप्त राशि का तुरंत संरक्षण नही होता और असली पुजारी को उसका हक व अधिकार नही दिया जाता है तो राष्ट्रीय बजरंगदल पूरे जिले मे आन्दोलन करने पर विवश होगा, तथाकथित समिति जो गणेश मंदिर कै नाम से बना कर जनता से हर साल चंदा वसूल किया जाता है मंदिर की दान पेटी का पैसा निकाला जाता है किसके अधिकार से किया जाता है इसकी जांच हो और इस पर तत्काल रोक लगे और उन पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हो ग्राम बाचावानी के प्रसिद्ध मंदिर के प्रति आस्था को जो चोट पहुंचाई गई है वह स्वीकार नहीं की जाएगी ।
ज्ञापन मैं साधू मण्डल से पवनसुत दास महाराज, जिला मंत्री सतीश सराठे, जिला सत्संग प्रमुख कृष्णा मेहरा, तहसील अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, चंदन राजपूत, राहुल राय, मंगल, किशन, राजेश, शिवप्रताप, मोहन, दिलीप एवं ग्राम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।