
ब्रह्म ऋषि बाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा विधायक ने घुमाया भाला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर समस्त बाल्मीकि समाज ने एक जुट होकर भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा का आयोजन किया इस शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे सहित अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित रहे, घोड़े डीजे धर्म ध्वजा अखाड़े का अद्भुत प्रदर्शन एवं भगवान बाल्मीकि की झांकी नगर में काफी आकर्षण का केंद्र रही है, यह शोभायात्रा गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर सीमेंट रोड़ होते हुए मंगलवारा बाजार, ओवरब्रिज से सीधे जयप्रकाश वार्ड पहुंची यहां शोभायात्रा का समापन प्रसादी एवं सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया, उक्त शोभायात्रा के दौरान नगर के समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर सभी का अभिवादन किया एवं जगह जगह नाश्ता एवं शरबत का वितरण किया गया ।
मंगलवारा चौक पर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अखाड़े का अद्भुत प्रदर्शन किया जिसे देख सभी मनमोहित हो गए ।
इस शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद होकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने प्रयासरत रहा ।
मंगलवारा चौराहे पर पिपरिया विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल, ममता नागवंशी, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पूर्व जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य, पार्षदगण, आयशा आर्केड के सामने कांग्रेस पार्टी ने एवं अन्य जगह समाजसेवियों ने स्वागत सत्कार किया ।