
पचमढ़ी रोड पर हुआ भीषण बाइक हादसा एक की मौत दो घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार शाम पचमढ़ी रोड़ ग्रीन बेली रेस्टोरेंट के सामने दो बाइक आमने सामने से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे सवार तीन लोग घायल हो गए जिसमे से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन वाहन 108 मौका स्थल पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने जांच के उपरांत डालचंद निवासी मानेगांव (बाबई) को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दो कौशलेंद्र पिता जयप्रकाश 35 वर्ष रेवा बनखेड़ी एवं कृष्णकांत पिता निर्भय सिंह 19 वर्ष निवासी रेवा बनखेड़ी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि घटना के मामले में विवेचना जारी है ।