
जैन समाज ने मंगलवारा चौक पर मनाया विद्यासागर एवं समय सागर महाराज का जन्मदिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर पिपरिया जैन समाज के सामाजिक बंधुओ ने मंगलवारा चौक पर आचार्य मुनि विद्यासागर महाराज एवं समय सागर महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खीर वितरित की जिसमे नगरवासियों ने इस प्रसादी को काफी संख्या में ग्रहण कर इस प्रसादी का लाभ उठाया ।
आपको बता दे कि सकल जैन समाज आज के दिन आचार्य विद्या सागर महाराज एवं आचार्य समय सागर महाराज का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह पूर्व आयोजित करता है इस दिन सुबह से ही जैन मंदिर में भजन कीर्तन प्रसादी का आयोजन किया जाता है साथ में विभिन्न आयोजन भी आयोजित किए जाते है ।