
मटकुली में लगा सिकल सेल/एनीमिया जांच शिविर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के आदेश एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार के निर्देश पर दूरस्थ ग्राम मटकुली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया की टीम द्वारा सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, आश्रम शाला, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ-साथ हॉट बाजार में आए हुए ग्रामवासियों का भी सिकल सेल बीमारी की जांच हेतु रक्त परीक्षण किया गया, शिविर में कुल 485 जांच की गई जिसमें 4 सिकल सेल के संदिग्ध पाए गए इनके रक्त की जांच परीक्षण हेतु जिला स्तर पर भेजी जावेगी एवं संबंधित को उपचार प्रदान किया जावेगा ।
इस दौरान स्वास्थ्य जांच का आयोजन भी किया गया जिसमें मरीज की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई शिविर का आयोजन बीएमओ डॉक्टर रिचा कटकवार द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर किया गया ।
आरबीएस के टीम से डॉक्टर चंद्रपाल सोलंकी डॉक्टर राशि उइके बीईई पी एल मेहर, बीपीएम दीपक सुरजिया, सुपरवाइजर, सेक्टर के सभी सीएचओ, एएनएम सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।