
धान खरीदी कर किया 8 लाख 25 हजार का फर्जीवाड़ा किसान शिकायत लेकर पहुंचे थाने
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के ग्राम नाहरवाड़ा में धान खरीदी फर्जीवाड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें पर्वत सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम नाहरवाड़ा द्वारा फर्जी तरीके से धान क्रय कर भुगतान न कर 8,25,000 / रुपये की धोखाधड़ी की गई है, उक्त मामले को लेकर किसान स्टेशन रोड थाने सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे ।
मामले में केशव कुशवाहा पिता जगदीश प्रसाद कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी ग्राम नाहरवाड़ा तहसील पिपरिया जिला नर्मदापुरम ने शिकायत दर्ज कराई है की यह एक किसान है इसी के ग्राम में निवास करने वाले पर्वतसिंह रघुवंशी जो कि फारचुनर कंपनी में काम करने का कहकर इनसे मई माह 2024 में लगभग 50 विंचटल धान अनुमानित कीमत 1,92,500 एवं इसके साथी मुकेश कुशवाहा से 52 क्विटल धान जिसकी अनुमानित कीमत 2,00,200/-, राजकुमार कुशवाहा से 60 क्विटल अनुमानित कीमत 2,31,000/- एवं बलदेव कुशवाहा की 52.29 क्विटल धान जिसकी अनुमानित कीमत- 2,013,16 रुपये सभी की कुल राशि 8,25,000/- (अंकन आठ लाख, पच्चीस हजार रुपये) की धान की खरीदी की गई थी जिसका भुगतान 1-2 दिन में कंपनी के नाम से बिल देने एवं 8-10 दिनों में राशि का भुगतान नगदी या बैंक खातें के माध्यम से भुगतान करने का आश्वासन दिया था 8-10 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान प्राप्त नही हुआ इसके बाद पर्वतसिंह रघुवशी पिता रमेश रघुवंशी ने इंडस बैंक खाता क्रमांक 100232986223 जो कि केशव कुशवाहा नाम से 8,25,000/- चैक दे दिया और कहा कि आप बैंक से चैक नगदी राशि प्राप्त कर आपस में बांट लेना मगर चैक बैंक द्वारा निरस्त कर दिया गया, पर्वतसिंह ने आज दिनांक तक धान की राशि का भुगतान नही किया गया जब भी उसके पास राशि लेने जाते है तो वह सिर्फ आश्वासन दे देता है अब तो वह पैसे देने से मना कर रहा है, लगता है कि पर्वतसिंह द्वारा मुझसे और मेरे साथीयों से धोखाधड़ी कर धान क्रय कर 8.25,000 रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई है ।
उक्त मामले में थाना पुलिस ने बताया की मामले में एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जानकारी ले जाकर विवेचना की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी ।