
महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा जागरूकता हेतु जिला पुलिस का जिले भर में विशेष अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश पर जिले भर में महिलाओं की सुरक्षा हेतु नवरात्रि पर्व के दौरान विशेष महिला शक्ति पुलिस को पूजा स्थलों, गरबा स्थलो पंडालों एवं महिलाओ के आवागमन के रास्ते पर तैनाती की है ।महिला पुलिस बल द्वारा दो पहिया वाहन से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है इसके अलावा नर्मदापुरम पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे इस पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जा सके ।
वही विगत दिनों 3 तारीख से 12 तारीख तक में भी अभिमन्यु अभियान की शुरुवात अश्व शक्ति & इलेक्ट्रॉनिक शक्ति के साथ स्टेशन रोड थाना पिपरिया में अभिमन्यु अभियान की शुरुवात में नारी शक्ति को अश्व शक्ति & इलेक्ट्रानिक शक्ति के मध्यम से जागरूक करने की अनूठी पहल देखने को मिली, अश्व पर बच्चियों को बैठाकर अभिमन्यु अभियान की जानकारी महिलाओ एवं बच्चियों को दी ।
जिसमे स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस द्वारा पुलिस थाना टीम में उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, रीता शाह, आरक्षक इशिका दुबे, वंदन उईके के साथ में भी अभिमन्यु जागरूकता अभियान शुरुवात की ।