
पिपरिया थाना क्षेत्र में 8 अस्थाई चौकी से होगी नगर में सुरक्षा व्यवस्था
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नवरात्रि पर्व पर पिपरिया पुलिस अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के आदेश पर दोनों थाना प्रभारी की निगरानी में 8 अस्थाई चौकी अलग अलग स्थान पर बनाई गई है जिससे इस विशाल पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण स्थापित की जा सके । मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के पास, सिलारी, हथवांस, मेले में, मंगलवारा बाजार में चौकी बनाई गई है ।
वही स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के अनुसार तहसील तिराहा, दशहरा मैदान एवं रेल्वे स्टेशन के पास अस्थाई चौकी बनाई गई है जिससे इस नवरात्रि पर्व को शांति पूर्ण रूप के संपन्न किया जा सके ।