
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर न्यायालय ने लगाया भारी जुर्माना
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ यातायात पुलिस डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा दिए गए थे जिसके पालन में यातायात पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों में ऐसे सात चालकों को नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर विधिसम्मत कार्यवाही की गई थी एवं प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय में पेश किया गया था, न्यायालय द्वारा ऐसे चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है, जिसमे 1- MP 04 CZ 3745 के चालक पर 10000 रुपए, 2- MP 05 CA 9319 के चालक पर 10000 रुपए, 3- MP 05 ZS 0713 के चालक पर 10000 रुपए, 4- MP 05 MU 9970के चालक पर 15000 रुपए, 5- MP 37 ZA 4728 के चालक पर 10500 रुपए, 6- MP 09 QF 4030 के चालक पर 10500 रुपए, 7- MP 05 Z 4578 के चालक पर 10500 रुपए, इस प्रकार 7 वाहन चालकों के drink and drive के प्रकरण में कुल जुर्माना न्यायालय द्वारा 76500 रुपए किया गया है ।
यातायात पुलिस द्वारा लोगों की असुविधा ऐसे वाहन चालकों की सुरक्षा और इनसे अन्य सड़क प्रयोग कर्ताओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार के वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रखी जाएगी ।