
कॉंग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर शासकीय हस्पताल में कॉंग्रेसियों ने किया मरीजों को फलों का वितरण
पिपरिया -कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस एवं सेवादल के स्थापना दिवस के अवसर पर सेवादल ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शासकीय हॉस्पिटल में मरीजों को शनिवार के दिन फल वितरित किया गया साथ ही मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर स्थापना दिवस मनाया ।
इस फल वितरण कार्यक्रम में सतीश कटक बार ,दिलीप पालीवाल , आदित्य पलिया ,हरीश बेमन ,सुमंगल सिंह राजपूत ,फहीम अब्दुल्ला ,धर्मेंद्र सिह नागवंशी , रमेश पटेल ,राजू पटेल ,राघवेंद्र पटेल के साथ सभी कांग्रेसी जन, सेवादल से श्याम पालीवाल ,रूपनारायण पालीवाल, सुरेश पटेल, परम गोस्वामी ,अनूपम राय ,विधानसभा प्रभारी सीताराम सिलावट, राजेंद्र सोनी कोमल मेहरा,महिला कांग्रेस से श्रीमति सीमा कटकवार ,नीलम पचोरी ,महिला ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष स्नेह लता राजपूत महिला ,नगर अध्यक्ष शशि रावत एवं कांग्रेस पार्टी के सभी महिला नेत्रीयो ने मिलकर स्थापना दिवस मनाया ।
इसके साथ ही एन एस यु आई के पदाधिकारियों ने इसी अवसर पर वृद्ध आश्रम जाकर वृद्ध जनों को भी किया फलों का वितरण इस फल वितरण में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सुलभ गोयदानी, दीपक पटेल एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष, हुकुम प्रजापति आदिल खान,साबिर खान, के साथ और भी सदस्य शामिल रहे।