
स्टेशन रोड थाना पिपरिया ने जारी किया ब्रीफ नोट
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाने से मिली जानकारी के अनुसार जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास तरोंन कला, सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिपरिया, महाविद्यालयीन जनजातीय बालक छात्रावास पिपरिया एवं प्राईवेट स्कूलों में छात्र छात्राओं को सर्तक एवं सजग रहने हेतु समझाइश दी गई तथा उक्त स्कूलों मे कार्यरत कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराए जाने हेतु स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया, स्कूल में चलने वाली बसों के चालकों तथा चलने वाले आटो चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं एवं डेटाबेस तैयार कर रखा जा रहा है, विगत 10 वर्षों के महिला संबंधी अपराधों के 124 अपराधियों को चिन्हित कर डोजियर तैयार किए जा रहे हैं, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, अस्पताल, बैंक, एटीएम क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा अपराध में निराकरण 2 किए गए ।