
मॉं गायत्री परिवार का नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की पहल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मॉं गायत्री परिवार पचमढ़ी के तत्वधान मे नशा मुक्त भारत हेतु एक सार्थक पहल का आयोजन किया जा रहा है ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के जनक परमपूज्य गुरुदेव युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य दुर्व्यसन को समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए एक अभिशाप मानते थे, नशा मनुष्य के शरीर एवं आत्मा दोनों का नाश करता हैं ऐसा उनका मानना था ।
इन्हीं विचारों के अंतर्गत पचमढ़ी में भी गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसके संदर्भ में पचमढ़ी स्थित छावनी कार्यालय में नशा मुक्ती संगोष्ठी रखी गई जिसमें गायत्री परिवार के परिजनों के साथ-साथ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी, उपाध्यक्ष, पार्षद गण एवं छावनी परिषद समस्त कर्मचारीयों ने भाग लिया संगोष्ठी में नशे के दुष्परिणामों, नशे से कैसा बचा जाए एवं नशे की लत लग जाने पर वह कैसे छोडा जाए इस पर सभी ने अपने विचार रखें एवं स्वच्छता की तरफ भी विशेष ध्यान रखने की अपील की गई एवं व्यसन मुक्त स्वर्णिम भारत महा अभियान पत्रक वितरित किए गए ।
मॉं गायत्री प्रज्ञा पीठ पचमढ़ी के अध्यक्ष ने बताया की गायत्री परिवार द्वारा हमारे नगर को ही नहीं देश को ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत 30 सितंबर 2024 को नशा मुक्ति रैली गायत्री मंदिर पचमढ़ी से प्रातः 11:00 बजे निकल जाएगी, गायत्री परिवार ने संपूर्ण नगर से इस रैली में शामिल होने के लिए निवेदन किया है ।