
पचमढ़ी के ग्राम सूपडोंगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नांदिया के सूपडोंगर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली ।
पचमढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम कोटवार मुकेश पिता अटारी लाल भरदिया ग्राम नांदिया ने थाने में सूचना दी की सूपडोंगर निवासी 70 वर्षीय सुरजन पिता गुरंदा मवासी ने गत रात्रि अपने ही घर पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे शव पंचनामा तैयार कर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है पोस्टमार्टम किया जाना है इसकी रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामले में जांच जारी है ।