
अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत बनखेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के द्वारा चलाए गए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव ने अनुविभाग के सभी थानो को कार्यवाही करने हेतु पृथक पृथक से टीम गठित की गयी थी ।
इस अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे बनखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर बारसकर के निर्देशन मे बीती रात थाना बनखेड़ी की टीम द्वारा अवैध शराब ले जा रहे राजोला जोड़ मेन रोड पर दबिश देकर 2 व्यक्ति निरंजन पिता छोटेलाल पटेल निवासी ग्राम टडा ओर ब्रजेश पिता लखनलाल सेन निवासी ग्राम चाँदौन के कब्जे से कुल 8 पेटी करीब 72 लीटर अवैध शराब सहित रंगे हाथ पकड़ा एवं दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
उक्त कार्यवाही मे उमरधा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत परते, आरक्षक ओमप्रकाश झारिया, आकाश रघुवंशी, राकेश, रमेश डुडवे व सैनिक दयालाल की सराहनीय भूमिका रही ।