
मटकुली में दबंग पंच का अतिक्रमण, साईं उत्सव समिति ने एसडीएम से की शिकायत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया अनुविभाग के आने वाले ग्राम मटकुली में दबंग पंच के कारनामों से स्थानीय जनता काफी परेशान है सरपंच के हस्तक्षेप के बाबजूद भी अस्थाई चबूतरे पर अपना कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पिपरिया तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम के समक्ष रखी है ।
ज्ञापन में बताया गया है की नवरात्रि के अवसर पर लगातार 18 वर्षों से मटकुली क्षेत्र में सांई बाबा को स्थापित कर नवरात्रि उत्सव बडे जोर शोर से मनाया जाता है साथ ही 16 वर्षों से सांई बाबा ग्रामवासियों की आस्था के केन्द्र है, यह आयोजन नवयुवा सांई समिति द्वारा जनपद शासकीय प्राथमिक शाला भवन के बगल में अस्थाई रूप से नवरात्रि के समय मनाया जाता है एवं दशहरा पर्व पर सांई खिचड़ी का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामवासी एवं आसपास के गांव वाले भी खिचड़ी प्रसादी पाने आते है, किन्तु ग्राम पंचायत मटकुली के पंच जितेंद्र यादव ने यहां जहां साई बाबा का पंडाल बनाया जाता है उसी के बगल में भजन कीर्तन कार्यक्रम के लिये रखी गई खाली जगह पर पाइप गढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जो कि समिति अथवा ग्रामवासियों को चोट पहुंचा रहा है अगर अतिक्रमण हटाने को कहा जाता है तो धमकी दी जाती है ।
धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुये पंच जितेन्द्र यादव द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उसे हटवाने आदेशित किया जाए ताकि जो सांई बाबा के प्रति आस्था है और 16 वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है जिसका सभी ग्रामवासियों को उसका प्रसाद मिलता रहे ।