
आस्था का केंद्र बना महुआ का पेड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी बनखेड़ी ने दी विशेष जानकारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कुछ बरसों पूर्व नर्मदापुरम जिले के के बनखेड़ी के पास नयागांव में एक महुआ के पेड़ को लेकर काफी चर्चा सर्व विदित हुई थी ऐसा ही एक और मामला बनखेड़ी के रेहटवाडा गांव में पुनः सामने आई है जिसे लोग आस्था का प्रतीक मान काफी संख्या में युक्त स्थान पहुंच रहे हैं इसी बात को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने उक्त संबंध में एक जागरूकता संदेश जनता के नाम प्रेषित किया है ।
वन परीक्षित अधिकारी के अनुसार विभिन्न पत्रकार जनों के माध्यम से बनखेड़ी के रेहटवाडा ग्राम में महुआ के पेड़ बन रही आकृति के संबंध मैं सूचना प्राप्त हुई है इस संबंध मैं सभी नागरिकों से अपील है कि उक्त आकृति को knot [गांठ] कहते है जो कि वृक्ष की एक सामान्य प्रतिक्रिया है उसकी शाखा टूटने या हानि के प्रति जो कि वर्षा ऋतु मैं आँधी तूफान के फल स्वरुप आम है उदहारण के लिए जैसे किसी मनुष्य को चोट लगती है तो चोट लगने वाली जगह सूजन आ जाती है
उन्होंने सभी नागरिकों से पोस्ट के जरिए निवेदन किया है कि उक्त आकृति को वृक्ष की सामान्य प्रतिक्रिया के अतिरिक्त किसी और नजरिए से देखना गलत होगा, सभी नागरिकों एवं पत्रकार जनों से अपील है कि उक्त संदेश को प्रसारित करें एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें ।