ग्राम छातेर खेड़ी में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी _ बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छातेर खेड़ी में एक 24 वर्षीय महिला की अचानक मौत की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची ।
बनखेड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छातेर खेड़ी निवासी रमेश पिता नन्हेलाल भारती उम्र 55 वर्ष ने थाने में सूचना दी की इनके घर की 24 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई है जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी के आदेश पर घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली गई जिसमे प्राथमिक मामला उल्टी दस्त से मौत होना पाया गया है ।
बनखेड़ी थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया की उक्त मृतिका के शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया था शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है जांच की जा रही है।