
मंगलवारा थाना क्षेत्र की पुलिस की बड़ी कार्यवाही आधा दर्जन से ऊपर जुआँ खेल रहे जुआँरियों को धर दबोचा
पिपरिया- मगलवारा पुलिस थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा जुए मे रुपयों पैसों का हार जीत का दाव लगाने वालों को पडा बहुत महँगा दिनांक 31/ 5/2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने पुलिस टीम में उप निरीक्षक रूपलाल उईके, बालमुकुंद दुबे, आरक्षक राम मोहन रजक, रामेश्वर ठाकुर गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर रवाना किया ।
रात्रि के समय 11:15 बजे के समीप सांड़िया रोड स्थित पाठक की चाल के पास आधा दर्जन आरोपी ताश के पत्तों के साथ रुपयों की जीत हार का दाव लगा रहे थे ।
मंगलवारा थाने की पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इनकी घेराबंदी की। जैसे ही इनकी नज़र पुलिस पर पडी तो इनके चेहरों से रात्रि के समय तोते उडने लगे और इनमें अफरा तफरी मच गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा इन आरोपियों में चेतन शुक्ला, अजय शर्मा ,सोनू मेहरा, जीतेश मालवीय, गणेश सोनी हेमंत जयसवाल सूरज ताम्रकार दीपक चौरसिया को ताश के 52 पत्तों एवं 16860 नगद राशि के साथ गिरफ़्तार किया ।
इन सभी आरोपियों के खिलाफ पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 178/2020धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।