
शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में स्वच्छता अभियान को लेकर हुए कार्यक्रम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में हुए कई कार्यक्रम, शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब को लेकर म.प्र. शासन व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक’ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियाना’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है ।
स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, हिंदी दिवस, रेड रिबन क्लब, भारतीय ज्ञान परंपरा, एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एम एस हिंडोलिया ने हिंदी भाषा हमारी संस्क़ृति, स्वच्छ हमारी स्वभाव, स्वच्छता ही सेवा पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई, श्रीमती प्रेमलता पाटिल द्वारा काव्या पाठय के माध्यपम से हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपयोगी बनाने हेतु प्रेरित किया, डॉ. कृष्णा राय चौहान ने स्वच्छता की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए, कुलदीप सिंह भदौरिया ने विद्यार्थी जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया, बंदना नामदेव द्वारा कविता प्रस्तुत कर कविता के माध्यम स्वच्छता के सामाजिक महत्व को बताया गया, राज यादव, स्नेहा सोनी, ऋषिका मालवी एवं हर्ष गौर द्वारा कविता पाठ किया ।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद राय एवं आभार प्रदर्शन डॉ. शैलेंद्र कुमार मालविया द्वारा किया गया ।