
खिलाडियों ने की खेल मैदान की सफाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय सीएम राइज आर एनए स्कूल पिपरिया के खेल मैदान पर खिलाडियों ने सफाई कर श्रमदान किया ।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई एवं अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा, फुटबॉल एवं रग्बी का नियमित अभ्यास करने वाले खिलाडियों ने ओपन जिम एवं मैदान का कचरा एकत्रित कर नगर पालिका परिषद की कचरा गाड़ी में डाला, सभी खिलाडियों ने नगर एवं खेल मैदान को स्वच्छ रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली ।
इस सफाई अभियान में खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, प्रशिक्षक सचिन पुर्विया, सौरभ कहार, राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष प्रजापति, आदित्य कुशवाहा, जितेद्र कहार, हिमांशु चोकसे, नीलेश अहिरवार, आयुष, अतुल, कार्तिक, नमन, आकांक्षा नायर, साक्षी विश्वकर्मा, मोहनी ठाकुर, आदिति नेमा, अंकिता, आफरीन, रशिका पटेल, प्रिया, अनन्या, खुशी एवं अन्य खिलाडी बालक बालिकाएं उपस्थित रहे ।