
किसी ने उत्साह पूर्वक तो किसी ने नम आंखों से दी गणपति बप्पा को विदाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ 10 दिन चलने वाले गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन बड़े ही उत्साह पूर्वक बड़े ही धूमधाम से किया ।गणेश विसर्जन से पूर्व स्थानीय प्रशासन ने नदी तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की अपील की गणेश विसर्जन में स्थानीय कोटवार सहित वन विभाग, डॉक्टरों की टीम को भी मुस्तैद देखा गया, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस अनिशा श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार यादव, तहसीलदार बैभव बैरागी भी लगातार मॉनिटरिंग करते देखे गए ।
दस दिन चलने वाले इस आयोजन का पिपरिया सहित आसपास की जनता ने काफी लुफ्त उठाया प्रतिदिन धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं जनता को जागरूक करने वाली झांकी आकर्षण का केंद्र रही विशेष पंडाल साज सज्जा को देखने हजारों श्रद्धालु पिपरिया पहुंचे, आज विदाई के दिन डोल डीजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालुओं ने नम आंखों से गणपति बब्बा को विदाई दी ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि सांडिया में मां नर्मदा में गणेश जी के विसर्जन कि व्यवस्था सीताराम घाट मे की गई है, बेरीकेटिंग किया गया है जल स्तर अधिक होने से रात्रि में विसर्जन ना करने हेतु लोगो को बताया गया है साथ ही प्रकाश व्यवस्था और इमरजेंसी बोट की भी व्यवस्था भी की गई है ।