
डोल ग्यारस के पावन पर्व पर भगवान ने किया नगर भ्रमण जगह जगह पूजे गए
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भगवान की सवारी ने शनिवार रविवार देर रात नगर भ्रमण किया वर्षो से चली आ रही परंपरा डोल ग्यारस पर विभिन्न प्रकार से सजे डोलियो में भगवान ने नगर भ्रमण कर सभी को आशीर्वाद प्रदान की, इस मौके पर दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास मंगलवारा चौक पिपरिया ने निकलने वाले सभी डोलो का स्वागत सत्कार पूजन अर्चन किया गया ।
इस मौके पर पूर्व जिला निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, तहसील से प्रदीप देव, लोक अभियोजक अधिकारी सुनील चौधरी, गोपाल गुप्ता, शंकर आशीर्वाल, बाबूलाल चौरसिया, राजकुमार पटेल, गन्नू महाराज, फूल सिंह रघुवंशी, पप्पू साहू, संतोष साहू, पंडित सीताराम दुबे, पंडित ओम प्रकाश दुबे आदि समाजसेवी उपस्थित रहे ।