
आबकारी विभाग के हत्थे चढ़े अवैध शराब तस्कर मोटरसाइकिल से परिवहन करते धराए 53 लीटर शराब जप्त
पिपरिया- आबकारी विभाग के प्रभारी निलेश पवार ने बताया कि आज दिनांक 23/ 12/ 19 दिन सोमवार को आबकारी विभाग ने बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन कर रहे सालक राम पटेल वल्द धनराज निवासी गुरारी के साथ बृजेश कुशवाहा वल्द कैलाश निवासी
पिपरिया दो आरोपियों को 53.25 लीटर अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा है इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 34(2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है गौरतलब हो कि कई दिनों से यह लोग शराब की तस्करी कर रहे थे जिसकी सूचना के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ा गया है।
इनके पास से 200पाव गोवा ,06 बोतल इंपीरियल ब्लू, 17 बोतल मैकडोवेल रम के प्राप्त हुई है।
बिना नंबर की पकड़ी गई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर भी राजसात की कार्यवाही की जाएगी।