
शहीद भगतसिंह पीजी कॉलेज में इंग्लिश स्पोकन क्लासेस का हुआ समापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शहीद भगतसिंह पीजी कॉलेज पिपरिया में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उन्नति फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लासेस का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर डॉ. अनीता ने मल्यार्पित कर प्रारंभ किया, सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने मां सरस्वती वंदना की तत्पश्चात अंग्रेजी में छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियाँ दी जिनमें छात्राओं ने अंग्रेजी में गाने प्रस्तुत किए ।
कक्षा के दौरान विद्यार्थियों को अंग्रेजी स्पोकन के अतिरिक्त लाइव स्किल, व्यक्तित्व विकास, क्रिटिकल थिंकिंग और सॉफ्ट स्किल्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षित किया गया, इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में अभूतपूर्व सुधार और उत्साह देखा गया ।
मंच संचालन स्नेहा रघुवंशी ने किया, इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य राकेश वर्मा सहित समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का समापन उन्नति फाऊंडेशन के शिक्षक प्रमोद पटेल के द्वारा किया गया ।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और इसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह में स्पष्ट सुधार देखने को मिला ।
कार्यक्रम में रोहित, संजय, पीयूष, अंकुश, लकी, अंकुश, संजना, जयश्री, अंजली, अमृता आदि अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।