
सतपुड़ांचल स्कूल में मिली 84 वर्षीय बुजुर्ग की लाश, हत्या की आशंका
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के स्टेशन रोड पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरीकला में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमे एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गई घटना की जानकारी लगते ही पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव सहित मंगलवारा थाना पुलिस टीम एवं स्टेशन रोड थाना पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीकला में हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी तुरंत थाना टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे निरीक्षक के अनुसार मृतक कोमल सिंह रघुवंशी सतपुड़ांचल स्कूल में रहता था अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या की गई है जिसके सिर गले एवं पीठ पर घाव के निशान पाए गए है जिले से एफएसएल टीम घटना की जानकारी एवं साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है हत्या का कारण अभी अज्ञात है मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है ।