
( खबर का हुआ असर ) जैन भवन निर्माण में मजदूर की मौत जांच उपरांत ठेकेदार पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस ने जैन मंदिर भवन में हुए हादसे को लेकर ठेकेदार कर लापरवाही पूर्वक कार्य कराए जाने संबंध में मजदूर की मौत हो जाने मामले में अपराधिक मामला दर्ज किया है, थाना पुलिस से अनुसार मर्ग जांच में मृतक के परिजन अन्य गवाहों के कथन एवं सबूतों आधार पर पाया गया कि जैन भवन में काम कराने वाले ठेकेदार संतोष पुरी निवासी हथवास पिपरिया के द्वारा जैन भवन की दीवार को तोड़ने में तोड़ने के काम में मृतक को मजदूरी पर लगाया गया था जो ठेकेदार द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था इस कारण दीवार तोड़ने पर दीवार गिरने से सीने में चोट लगने से घायल होने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मर्ग जांच पर ठेकेदार संतोष पुरी द्वारा दीवाल तोड़ने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने व लापरवाही पूर्वक मृतक अभिषेक शिल्पी से कार्य कराए जाने के कारण प्रथम दृष्टया संतोष पुरी निवासी हथवास के विरुद्ध धारा 106 (1) BNS का पाया गया संतोष पुरी निवासी हथवास के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।