
स्कूल भवन पर दानदाता के परिजनों का कब्जा, शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाली बनखेड़ी तहसील के दहलवाड़ा में शिक्षा को ताड़ताड़ कर देने वाली खबर प्रकाश में आई है जहां पिता द्वारा शिक्षा संस्थान के लिए अपनी निजी संपत्ति दान कर देता है वही दूसरी ओर बेटा भवन निर्माण के बाद उस पर अपना कब्जा कर लेता है ।
मामला बनखेड़ी के अंर्तगत दहलवाडा कला का बताया जा रहा है वर्ष 2010- 2015 में ग्रामीण बच्चो की शिक्षा हेतु सरकार ने स्कूल भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी मगर ग्राम में भवन निर्माण हेतु उपयुक्त जमीन नहीं मिल पा रही थी तभी तत्कालीन सरपंच रेवती बाई के ससुर ने भवन निर्माण हेतु अपनी जमीन दान कर दी एवं भवन निर्माण कराया गया तत्कालीन सरपंच पति प्रह्लाद ठाकुर एवं सचिव के हाथों में निर्माण का सारा लेखा जोखा कार्य किया गया जिससे चलते अतिरिक्त कक्ष भी बनाए गए भवन निर्माण तक वर्ष 2015 में दहलवाड़ा कला बनखेड़ी नगर परिषद में विलय हो गया और सरपंच पद स्वतः ही समाप्त हो गया इसी के चलते सरपंच के परिवार ने उक्त भवन पर कब्जा कर लिया एवं भवन में भूसा भर निजी कार्य में लेने लगे और स्थानीय बच्चे खपरैल वाले भवन में पढ़ने मजबूर हो गए, उक्त मामले में पार्षद अमित राय नगर परिषद बनखेड़ी के द्वारा दिनांक 25.06.2024 को एवं दिनांक 02.07.2024 में कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई शिकायत क्रमांक-240702142030 दिनांक 02.07.2024 में शासकीय माध्यमिक स्कूल भवन दहलवाडा कलाँ विकासखंड बनखेडी द्वारा सन 2013 में बनवाया गया स्कूल विल्डिंग में दबंगो द्वारा भूसा भरकर रखा गया 10 वर्षों से स्कूल बंद पडा है दबंगो पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया गया ।
उपरोक्त के संबंध में संदर्भित पत्र के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा पुनः पत्र उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री म०प्र० शासन भोपाल को प्रस्तुत किया गया जिसे संज्ञान लेकर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर करायी जाने के निर्देश दिये गये जिसमे कब्जाधारी प्रहलाद ठाकुर सहित पूर्व सरपंच, उनकी बहू तत्कालीन सरपंच श्रीमती रेवती बाई ठाकुर तथा संबंधित सचिव उक्त निर्माण कब्जे में एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही के आदेश दिए जाने के बाद पूर्व सरपंच पति प्रह्लाद सिंह ने उक्त कब्जा छोड़े जाने एवं रजिस्ट्री करने की बात कही है ।