
तालाब में मिली 50 वर्षीय शख्स की लाश, ग्राम में मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले स्टेशन रोड थाना पिपरिया की मटकुली चौकी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमे एक 50 वर्षीय शख्स की लाश तालाब में तैरती पाई गई है ।
मटकुली चौकी प्रभारी पंकज नामदेव ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की मटकुली के पास काशीबाई के खेत में बने तालाब में एक शख्स का मृत शरीर पाया गया है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया मृतक का नाम कमलेश उर्फ नब्बू पिता बालकिशन उइके उम्र 50 वर्ष निवासी मटकुली है जो शराब का आदी बताया गया है जो की एक ढाबे पर कार्य करता था, फिलहाल मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दे दी गई है आगे की जांच जारी है ।