
बीबी के गम में 40 वर्षीय शख्स ने लगाई फांसी, बच्चे हुए हुए अनाथ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले अंतर्गत आने वाले बनखेड़ी थाना क्षेत्र के पलिया पिपरिया में एक 40 वर्षीय शख्स ने अपने ही घर के पास पेड़ पर फांसी का फंदा डाल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
उक्त मामले में जानकारी देते हुए बनखेड़ी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मुकेश नामदेव ने बताया की घटना तीज रात की है शनिवार सुबह परिजनों ने थाने पहुंच सूचना दी की मृतक अर्जुन पिता हरदयाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष ने फांसी लगा ली है घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी के आदेश पर घटनास्थल पलिया पिपरिया पहुंच मर्ग पंचनामा तैयार किया गया एवं घटना की जानकारी ली गई जिसमे पता चला की मृतक की पत्नी विगत दो वर्षो से अपने बच्चो के साथ मायके में रह रही थी मृतक शराब का भी आदि था शायद इसी से दुखी होकर फांसी लगाई हो मामले में जांच के उपरांत हो कुछ कहा जा सकता है शव को शासकीय अस्पताल पहुंचा पोस्टमार्टम किया जाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, मामले में जांच जारी है ।