
पिपरिया थाना पुलिस की आगामी त्योहार को देखते हुए विशेष कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश पर जिले भर में लगातार अवैध गतिविधियों एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया के मंगलवारा थाना पुलिस ने भी अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने विभिन्न गतिविधियों पर कार्रवाई की गई जिसमे सीएम हेल्पलाईन की शिकायत संतुष्टी पूर्वक बंद कराए जाने, अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध धरपकड अभियान चलाकर आरोपी सुरजन पति मिश्रीलाल ठाकुर 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, फूल सिंह पिता बलराम मोरिया निवासी साड़िंया से 19 देसी शराब के क्वार्टर कीमती 1900 रुपए की जप्त गई जिन पर पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सट्टा एक्ट की कार्रवाई में ओमप्रकाश पिता गोपीनाथ निवासी साड़ियां के विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सट्टा सामग्री एवं 250 रुपए जप्त किया गया ।
शहर में बैंको एवं एटीएम के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई, लंबित 2 अपराधों के 2 चालान अपराध में कायम किया गया है । वरिष्ठ कार्यालय की 3 शिकायतो की तथा 2 लोकल शिकायतो की जांच पूर्ण कराकर निराकरण कराया गया प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 25 लोगों के खिलाफ धारा 107, 116 BNSS का तैयार किया गया है l
यातायात अभियान के तहत शहर से गुजरने वाली ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्रालियों के विरुद्ध यातायात के नियमों का पालन न करने पर वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है जिससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके ।