
कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालय के नोडल शिक्षकों का दिया गया प्रशिक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विकासखंड पिपरिया में कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अंतर्गत विकासखंड पिपरिया के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालय के नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 10 सितंबर को स्कूल में दर्ज उपस्थित समस्त बच्चों को कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जावेगी यह गोली भोजन के पश्चात चूस कर अथवा चबाकर खिलाई जावेगी सभी शिक्षकों का अभियान के दौरान सहयोग आवश्यक है ।
बीएमओ डॉक्टर रिचा के कटकवार द्वारा समस्त शिक्षकों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया एवं उनकी शंका का समाधान किया गया, 10 सितंबर को स्कूल में दर्ज सभी बच्चों को यह कृमि नाशक गोली खिलाई जावेगी ।
स्वास्थ विभाग से बीएमओ डॉक्टर रिचा कटकवार, बीईई पी एल मेहर, एम्स भोपाल से संजय चौहान, बीआरसी प्रदीप शर्मा के साथ विकासखंड के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूल के नोडल शिक्षक उपस्थित रहे ।