
निर्माणाधीन जैन भवन में काम करते समय मजदूर की हुई मौत, ठेकेदार की लापरवाही पर उठ रहे हैं सवाल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया के सुभाष वार्ड स्थित निर्माणाधीन जैन भवन में दिनांक 2.9.24 को कार्य करने वाले अभिषेक पिता छन्नू लाल शिल्पी उम्र 29 वर्ष निवासी धौलपुर जिला रायसेन हाल निवास हथवास जो निर्माणाधीन जैन भवन में काम करते समय उसके ऊपर दीवाल गिर गई थी प्राथमिक उपचार पिपरिया अस्पताल में कराया गया था हालात गंभीर होने से जिला अस्पताल नर्मदापुरम भेजा गया लेकिन दिनांक 3.9.24 को इलाज के दौरान अभिषेक शिल्पी की मृत्यु हो गई है, मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है, मर्ग जांच में जैसे तथ्य साक्ष्य आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जावेगी ।
इसी तरह पिपरिया शहर में इस प्रकार के कई निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं जिसमे मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा के उपकरण, संसाधन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए कि इस प्रकार की आगे कोई भी घटना घटित ना हो साथ ही इस प्रकार के कार्य को लेकर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ।