
जिले भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जिले में चोरी का खुलासा सहित अन्य गतिविधियों पर की कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम अंर्तगत आने वाले विभिन्न थानों में अपराधिक गतिविधियों को रोकने ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है ।
इसी कड़ी में दिनांक 05-09-2024 को अनुभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाले थाना देहात पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण बनाकर 40 क्वार्टर देशी शराब जिसकी कीमती 3200 रुपए है जप्त की गई ।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए एवं 8 आरोपीयों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16.2 लीटर देशी मदिरा कुल 36.20 लीटर अवैध शराब जब्त की जिसकी कीमती 7,340/ रुपए आंकी गई है ।
इसी तरह सोहागपुर के अंतर्गत आने वाली सेमरीचौकी पुलिस ने फरियादी रमेश कुमार नययानी निवासी सोहागपुर की किराना दुकान में अज्ञात चोर द्वारा 75,000/- रुपए चोरी करने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 485/24 धारा 331 (4), 305 (1) बीएनएस का दर्ज किया गया था उक्त प्रकरण में अज्ञात चोर की पतारसी कर आरोपी अयान उर्फ अइया पिता शकील खान उम्र 20 साल निवासी मुसलमानी मोहल्ला सेमरीहरचंद को गिरफ्तार कर चोरी किए गये नगदी 60,030/- रुपए बरामद किया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
थाना इटारसी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध धरपकड अभियान चलाया गया जिसमें आरोपी शिबू पिता धानो हेमराम के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 600/- रुपए, आरोपी नितिन पिता राजेश के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 500/- रुपए आरोपी महिला पति गणेश के कब्जे से 2 लौटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 200/- रुपए आरोपी अतीश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मी नारायण के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 500/- रुपए, आरोपी विशाल पिता भीमराव के कब्जे से 2 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 200/- रुपए कुल 20 लीटर कीमती 2000/- की पृथक पृथक जप्त कर पृथक पृथक अपराध धारा 34(1) आवकारी एक्ट के 05 अपराध कायम कर विवेचना में लिया तथा ईरानी डेरा के पास आरोपी जाफर अली पिता आजम अली ईरानी अवैध रूप से एक चाकू अपने कब्जे में लेकर घूमते मिलने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं रामपुर गुर्रा पुलिस के द्वारा धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत दो आरोपियों से शराब जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया ।
जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 12700/- रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों के द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 433 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।