
स्वर्गीय मदन लाल गुप्ता शिक्षक की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शासकीय सी.एम.राइस आर.एन. ए. उत्कृष्ट विद्यालय मैं स्वर्गीय मदन लाल गुप्ता शिक्षक की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मैं पधारे मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी जे के मेहर, डी सी बंसल, संस्था प्राचार्य संजीव दुबे, उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक शाला व्यवस्थापक मनीष जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित हुआ l
गुप्ता परिवार द्वारा विगत 14 वर्षों से शासकीय आर एन ए उत्कृष्ट विद्यालय पिपरिया के उत्कृष्ट शिक्षक एवं उत्कृष्ट विद्यार्थी का सम्मान किया जाता है ।
इसी कार्यक्रम की 15 वीं कड़ी के रूप में उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान रामस्वरूप मेहरा विज्ञान शिक्षक एवं उत्कृष्ट छात्र दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर अमित कुशवाह पिता लालजी कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियो को प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रभु श्रीराम का स्वरूप चित्र प्रदान किया साथ ही संस्था प्राचार्य एवं उप प्राचार्य को भी न्यास द्वारा सम्मानित किया गया ।
संस्था में उपस्थित समस्त शिक्षकों को तिलक लगाकर उपहार से सम्मानित किया साथी परंपरा अनुसार प्रकृति संरक्षण हेतु तुलसी, आंवला आदि के पौधे प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्राथमिक विभाग के प्रधान अध्यापक पी एन दुबे एवं संस्था की संस्कृतिक प्रभारी श्रीमति मेघा वर्मा का अहम योगदान रहा |
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, नीरज सिंह राजपूत, हिमाद्र अग्रवाल, श्रमेव विजयत गुप्ता, अक्षय शर्मा का विशेष सहयोग रहा ।