
वृक्ष मित्र संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान साथ ही किया 36 वा पौधारोपण कार्यक्रम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ समस्त वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों एवं नारी शक्ति के सहयोग से आज दिनांक 05 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में वृक्ष मित्र संस्था के सम्मानीय वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान एवं पौधारोपण कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे शासकीय मध्यमिक शाला गांधी वार्ड इतवारा बाजार पिपरिया के प्रांगण में किया गया है । वहा पर अशोक, सीता एवं अशोक के 5 पौधों का पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक अशोक कुमार चौकसे, विशेष आमंत्रित अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका सुश्री सुधा सिलावट, विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक एम एल नायक एवं विनोद शर्मा सेवानिवृत शिक्षकों का शाल श्रीफल से स्वागत एवं सम्मान किया गया साथ ही इनके द्वारा पौधारोपण भी किया गया, मध्यप्रदेश सिलावट समाज विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष टावलसिंह जबलपुर से पधारे उनका भी सम्मान कर स्वागत किया गया ।
वृक्ष मित्रो, नारी शक्ति द्वारा तथा स्कूल के जिन बालक, बालिकाओ का जन्मदिन है उनके द्वारा और स्कूल टीचर स्टाफ के द्वारा भी पौधारोपण किया गया, स्कूल के समस्त शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया ।
कार्यक्रम में जिला दिशा सतर्कता समिति जिला नर्मदापुरम के पूर्व सदस्य अरविंद राय, संचार संस्था के मनजिंदर सिंह ज्ञानी ,संजय भोसले, ईश्वर सिंह राठौर, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह, जी पी मिश्रा, शासकीय मध्यमिक शाला गांधी वार्ड इतवारा बाजार के प्रधान पाठक सुशील आरसे एवं समस्त टीचर स्टाफ तथा वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल राज, संरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, सचेतक विनोद नायक, अन्नू ठेकेदार, संजू खटीक, रवि राज ठेकेदार, कमलेश दोशी, एम एल नायक, एस के स्वामी, विनोद शर्मा, विष्णु पांडे, राजेश पूर्विया, अशोक कुमार चौकसे, अनवर अहमद मंसूरी, शकील खान, ए के महोबा, सलीम खान के साथ मातृशक्ति सुश्री सुधा सिलावट, श्रीमती ललिता पूर्विया, सविता राज, पार्षद हर्षलता सिंह राजपूत, शेजल मालविया श्यामलता मेहर, कल्पना उइके, संध्या नागोत्रा, सरोज एवं समस्त टीचर स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही सबके द्वारा पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने उदगार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन गोपाल राज द्वारा किया गया आभार सम्मानीय श्रीमती ललिता पूर्विया जी द्वार व्यक्त किया ।
वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों से राष्ट्र का निर्माण होता है शिक्षक बच्चों को ज्ञान देकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं उन्होंने शिक्षक दिवस की सभी लोगों को बधाई दी ।