
शहर में गार्डन, डीजे संचालक एवं बारातो पर रहेगी अधिकारीयों की नजर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शहर में गार्डन संचालकों, डीजे संचालकों एवं बारातो की निगरानी करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव ने तहसील बनखेड़ी ओर पिपरिया में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है ।
उन्होंने बताया कि शादियां शुरू हो गई हैं ऐसे में तेज आवाज में डीजे व लाउड स्पीकरों के उपयोग हो रहा है इसका पालन नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिसमें पिपरिया तहसील क्षेत्र के मैरिज गार्डन व बारात की निगरानी करने के लिए नायब तहसीलदार नीरज सिंह बेस के साथ आरआई विष्णुकांत कौशल, रितेश पांडूरे, पटवारी तनुज शर्मा, मनीष गिरी गोस्वामी और पंकज साहू की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही बनखेड़ी नायब तहसीलदार रामसिपाही सिंह मरावी एवं पटवारियों को पूरे बनखेड़ी तहसील क्षेत्र के मैरिज गार्डन व बारात की निगरानी करने पदस्थ किया है, साथ ही कहा गया है आदेश नहीं मानने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थाएं हैं रहवासी क्षेत्र होने की वजह से बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में तेज आवाज की वजह से उन्हें परेशानी होती है, अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी ।
पिपरिया नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देश पर स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, आरक्षक प्रभाकर चौधरी एवं टीम के साथ शहर में रात्रि 10 बजे से 11:30 बजे तक भ्रमण कर डीजे वालों को हिदायत दी गई एवं बनवारी रोड नाके के पास भजन मंडल को रात्रि में बिना साऊंड के सुंदरकांड करने की सलाह दी गई ।