
आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिला अधिकारीयों के आदेश पर पिपरिया थाने में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
इस शांति समिति की बैठक में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी ब्रजेश रावत, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार यादव, नगर पालिका अध्यक्षा नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय सहित पिपरिया के दोनो थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, विजय सनस सहित पिपरिया क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे ।
बैठक के दौरान आगामी समय में आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी एवं ईद ए मिलाद उन नबी को लेकर तैयारियों एवं सावधानियां बरतने समझाइश दी गई साथ ही त्योहार के दौरान की जाने वाली हुडदंग जैसे रंग गुलाल एवं मिट्टी के उपयोग को प्रतिबंध करने आमजन से अपील की गई त्योहार से पहले सभी दुकान पर नोटिस दिए जाने के बाद अगर प्रतिबंध सामग्री बेचते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात भी शांति समिति की बैठक में की गई है, अब देखना होगा की इन बातो का अमल स्थानीय प्रशासन करता है अथवा नहीं या अन्य वर्षो की भांति इन नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई देगी ।