शिक्षा एवं परिवहन मंत्री का नर्मदापुरम दौरा,राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले देखिए क्या बोले
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं गाडरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मंत्री बनकर पहली बार पिपरिया पधारे उनके प्रथम नगर आगमन पर शहर के नगरवासियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत सत्कार किया, ऐसा नहीं की सिंह पहली बार पिपरिया आए है उनका पिपरिया से पहले से ही विशेष नाता जुड़ा हुआ है मंत्री पद के बाद संबोधन में उन्होंने कहा की में हमेशा से आपके बीच रहा हूं आगे भी मेरा व्यवहार आपके प्रति वैसा ही रहेगा जैसा पहले था मंत्री बनने के बाद भी आपने निश्छल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सिंह ने कहा आपके एक फोन ही काफी है जो भी कार्य होगा शीघ्रता से किया जाएगा ।
वही पत्रकारों ने शिक्षा विभाग में चल रही गड़वड़ियो को लेकर अवगत कराया जिस पर संज्ञान लेकर जांच की बात ।
मंत्री सिंह ने उच्च शिक्षा एवं बच्चो के भविष्य के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम किए जाने की बात कही, एएसआई की मौत पर कहा आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा साथ ही अयोध्या में 22 दिसंबर को होने वाले श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी से आग्रह किया की इस दिन को हम सभी बड़े ही धूम धाम से मनाएंगे । कार्यक्रम से पूर्व सभी संगठन ने मंत्री सिंह का फूल माला से स्वागत सत्कार किया आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, उपाध्यक्ष संतोष परते, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ), साडा अध्यक्ष कमल धूत, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पार्षदगण सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।