
पुलिस ने दिया सिविल अस्पताल में सुरक्षा प्रशिक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सिविल अस्पताल पिपरिया में जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एसडीओपी मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में संस्था में पदस्थ समस्त नर्सिंग ऑफिसर, ग्रामीण क्षेत्र की समस्त एएनएम, सफाई एवं सुरक्षा गार्ड संस्था में पदस्थ अन्य स्टाफ को कलकत्ता में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सभी स्टॉफ आकस्मिक स्थिति से अपने को सुरक्षित करें ।
पुलिस थाना स्टेशन रोड पिपरिया से आए प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, आरक्षक नरेश मलिक एवं महिला आरक्षक वन्दना उईके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई, पुलिस 100 डायल का लोकेशन प्वाइंट अस्पताल के गेट के सामने बनाया गया है, सभी धाराओं के विषय मे जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ. रिचा कटकवार, बीईई पी एल मेहर, बीपीएम दीपक सुरजिया, अस्पताल स्टॉफ एवं फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहा ।