अंधे कत्ल का खुलाशा, जादूटोने के शक के चलते कि गई थी बुजुर्ग की हत्या

पिपरिया- स्टेशन रोड पुलिस थाना द्वारा आज शनिवार को अंधे कत्ल के संबंध में पत्रकार वार्ता में खुलासा किया गया, इस पत्रकार वार्ता में विगत दिनो की गई हत्या के खुलासे में पुलिस ने बताया गया कि- 11 दिसंबर को खेरीकला निवासी धनसिंह द्वारा उसके पिता मिट्ठू लाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्टेशन रोड पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी ।
इस मामले को लेकर स्टेशन रोड थाना पुलिस विगत दिनो से ही जांच पड़ताल में जुटी हुई थी,इसी दौरान 14 दिसंबर को धनसिंह द्वारा ही पुलिस थाने में जानकारी दी कि उसके पिता की लाश गांव के बलवीर सिंह के खेत के किनारे कुब्जा नदी की रेत में दबी हुई है, जिस पर मर्म क्रमांक 7/ 2019 धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला कायम किया गया, वहीं जांच के दौरान पता चला कि किन्ही व्यक्तियों द्वारा मिट्ठूलाल यादव से मारपीट कर उसकी हत्या कर लाश को रेत में दबा दिया गया था, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 201 भादबि का मामला कायम किया गया, इसकी जांच हेतु थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान, राहुल पटेल, एम एल तिवारी,आरक्षक रवीश बोहरे, प्रदीप, शुभम द्वारा ग्राम खैरी कला पहुंचकर घटनास्थल की जांच की गई, जिस पर जानकारी लगी कि मृतक की दिनचर्या के बारे में पूछताछ पर जानकारी लगी और पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था, वही मृतक आखरी बार संदेही पप्पू कतिया के पास देखा गया था, पप्पू कतिया से पूछताछ करने के दौरान बार-बार कथन बदल रहा था, जिसमें पुलिस को शक हुआ जब थोडी सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर जानकारी दी तो पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई आरोपी ने बताया कि- मृतक मिट्ठूलाल यादव जादू टोने मे माहिर था उसी जादूटोने से मेरे पिताजी, बहन एवं दो बैलों की मृत्यु हो गई थी, उसके जादू टोने से पूरा परिवार परेशान था, मेरे द्वारा उसे सबसे पहले शराब पिला नशे में कर उसे लाठी से पीटा फिर कुल्हाड़ी मार उसके प्राण पखेरू उडा दिए , जब यह बात को छोटे भाई संतोष को बताई जिस पर हम दोनो भाईयों द्वारा मृतक के हाथ पैर लकड़ी में बांध उसे लटका कुब्जा नदी की रेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग लाठी कुल्हाड़ी रस्सी एवं लकड़ी के साथ ही मृतक के जूते ,शराब की बोतल बरामद कर ली थी ।
वही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया साथ ही देखा जाए तो स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान और उनके संबंधित स्टाफ के अथक मेहनत कठिन परिश्रम से इतने जल्द इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर अच्छा परिचय दिया ।
गौरतलब है कि विगत कुछ समय पूर्व भी एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया था ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129