
यातायात को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पिपरिया थाना पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह, उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव के दिशा निर्देशन में मंगलवारा थाना पुलिस निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी एवं टीम ने थाना क्षेत्र स्थित सार्वजनिक स्थलों, जिसमें पार्किंग को अवरुद्ध करने वाहन चालको द्वारा वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध किया जा रहा था ऐसे वाहन चालकों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने एवं व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने इनके खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमे वाहनों के टायरों की हवा निकाली गई है ।
अधिकतर यह मामला बैंक ऑफिस क्षेत्र में पाया गया है इसीलिए बैंक प्रबंधक को भी सीमा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए जाने निर्देश दिए गए है ।
मंगलवरा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज सभी वाहन चालकों को समझाइश दी गई है इसके बाद चालानी कार्रवाई भी की जाएगी, यह अभियान लगातार चलता रहेगा ।