
वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया का 35 वां पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों एवं नारी शक्ति के सहयोग से वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल सिंह राज के जन्मदिन के अवसर पर वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम उपजेल पचमढ़ी रोड पिपरिया के परिसर में रखा गया, वहा पर पारस पीपल, मोलश्री, पाखर, पीपल और नीम के 11 पौधों का पौधा रोपण किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल राज को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दी और पौधारोपण के लिए पिपरिया को हरा-भरा बनाने के लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद दिया ।
कार्यक्रम में एम एल नायक द्वारा गोपाल सिंह राज को जन्मदिन पर बधाई संदेश पढकर सुनाया, पेंशनर महासंघ से अशोक कुमार चौकसे एवं साथियों द्वारा शाल श्रीफल से गोपाल सिंह राज का स्वागत किया ।
संचार संस्था के ईश्वर सिंह राठौर द्वारा गोपाल सिंह राज के जन्मदिन पर सुमधुर गीत सुनाया, जन्मदिन कार्यक्रम को जेलर मनीष पवार, मनजिंदर सिंह ज्ञानी, अशोक कुमार चौकसे, ओ पी सिंह, गुलाब सिंह राजपूत, के सी यादव, सुखदेव सिंह कालोटी, निरंजन वैष्णव, नारी शक्ति श्रीमती ललिता पुर्विया ने संबोधित किया, गोपाल सिंह राज द्वारा पारस पीपल के साथ पाखर के पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के विशेष अतिथि जेलर मनीष पवार के द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में सतर्कता निगरानी समिति भारत सरकार जिला नर्मदापुरम सदस्य अरविंद राय, अमृत सेवा समिति से सुखदेव सिंह कालोटी, संकल्प फाउंडेशन के निरंजन वैष्णव, पेंशनर महासंघ मध्यप्रदेश तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार चौकसे, वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया के ओ पी सिंह, के सी यादव, एस के स्वामी, संचार संस्था पिपरिया से मनजिंदर सिंह ज्ञानी, ईश्वर सिंह राठौर, संजय भोसले, वृक्ष संस्था के संस्थापक गोपाल किरण राज, संरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, सचेतक विनोद नायक, वरिष्ठ सदस्य एम एल नायक, कमलेश दोशी, ब्रजेश उइके संतोष शर्मा, अशोक मालवीय, आयकर सलाहकार लक्ष्मीनारायण राज, राजेश खटीक, हरगोविंद दुबे, अन्नू ठेकेदार, संजू खटीक, राजेश पूर्विया, जसमन मालवीय, चंदनसिंह, पनारी ग्राम से वृक्ष मित्र राजेश बैंस, राजकुमार पूर्विया, प्रेम पूर्विया, नारी शक्ति किरण राज, ललिता पूर्विया, कल्पना, शशि रावत, ममता नागोत्रा, संध्या नागोत्रा, शेजल मालवीय, श्यामलता मेहरा के साथ नागरिकों की उपस्थिति सराहनीय रही सबने मिलकर पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया एवं पुण्यलाभ प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के सचेतक विनोद नायक द्वारा व्यक्त किया ।