
पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने स्टेशन रोड थाना प्रधान आरक्षक का सराहनीय कार्य
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _थाना स्टेशन रोड पिपरिया क्षेत्र के ग्राम नंदवाड़ा से एक फरियादिया पति रघुवीर अहिरवार थाने पर घरेलु विवाद को लेकर अपने पति रघुवीर के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट की रिपोर्ट करने आयी थी रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक पंकज नामदेव फरियादिया की रिपोर्ट लिख रहे थे उसी दौरान पीड़िता की बड़ी बच्ची थाना स्टेशन रोड पिपरिया के एचसीएम रोहित भारती के पास पहुंची, रात्रि भोजन कर रहे रोहित भारती ने देखा की बच्ची को भूख लगी है तभी अपने साथ बच्ची को बैठाया और भोजन कराया उनका इस प्रकार का मानवीय चेहरा स्टाफ सहित पीड़िता ने जैसे ही देखा सभी ने उनके इस प्रकार कार्य की सराहना की ।
इस मनोरम दृश्य को देखकर समस्त थाना स्टाफ को बड़ी ख़ुशी हुयी, आम नागरिकों द्वारा सिर्फ पुलिस की कमी देखी जाती है जबकि मध्य प्रदेश पुलिस भी आम नागरिकों एव बच्चों के प्रति अपना प्रेम स्नेह थाना पर परिवार जैसा रखती है ।